Karva Chauth Vrat Katha , Karva Chauth Images and Karva Chauth Mehndi Design

Karva Chauth Katha , Images and Mehndi Design –

Karva Chauth Kab Hai – Karva Chauth Date :-

Karva Chauth Date 2020

04 November 2020 Wednesday

Karva Chauth Images – Karva Chauth Vrat Images – Karva Chauth Photo

🌷🌻Karva Chauth Images 🌻🌷
Karva Chauth , karva chauth ki katha, karva chauth katha, karva chauth 2018, Karva Chauth 2019 , Karva Chauth 2020, karva chauth dates,karva chauth date, karva chauth images, karva chauth vrat, karva chauth pooja, karva chauth song, karva chauth vrat katha, when karva chauth, karva chauth mehndi design, karva chauth special, karva chauth story, karva chauth kab hai, karva chauth mehndi, karva chauth photo, mehndi for karva chauth, karva chauth status, karva chauth 2019 date, karva chauth pics, karva chauth quotes, karva chauth wishes, when is karva chauth 2019, when is karva chauth 2020, karva chauth pooja vidhi, karva chauth meaning, karva chauth vrat katha in hindi, karva chauth thali, karva chauth in 2019, karva chauth picture, karva chauth story in hindi, karva chauth shayari,karva chauth wallpaper, images of karva chauth,karwa chauth images hd, karwa chauth jokes images, karva chauth images free download, karwa chauth images husband and wife, karwa chauth images download, Why do we celebrate Karva Chauth?, Can an unmarried girl keep Karva Chauth?, karva chauth parv,karva chauth tyohar, www.quotesonlove.net, QuotesOnLove.net , quotesonlove , quotes on love,
 
🌹🌻Karva Chauth Vrat Images 🌻🌹
🌷🌻Karva Chauth Photo🌻🌷
🌷🌻Happy Karva Chauth Images🌻🌷
 
🌷🌻Karva Chauth Wallpaper 🌻🌷
 
🌷🌻Karva Chauth Ki Photo🌻🌷
 

Karva Chauth Vrat Mehndi Images and Karva Chauth Mehndi Design

🌹🌻Karva Chauth Mehndi Design🌻🌹
 
🌷🌻 Karva Chauth Mehndi 🌻🌷
🌻 Design Images 🌻 
 

Karva Chauth Katha – Karva Chauth Ki Katha – Karva Chauth Story

करवा चौथ कथा का भारतीय समाज में एक अलग स्थान है , भारतीय मेहलाये करवा चौथ का व्रत अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है , करवा चौथ की बहुत सी कथाये है , उनमें से आज हम आपके लिए करवा चौथ की एक कथा ले कर आए है , यह एक प्राचीन कथा है
बहुत समय पहले की बात है, एक साहूकार के सात बेटे और उनकी एक बहन करवा थी। सभी सातों भाई अपनी बहन से बहुत प्यार करते थे। यहाँ तक कि वे पहले उसे खाना खिलाते और बाद में स्वयं खाते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी।

 

शाम को भाई जब अपना व्यापार-व्यवसाय बंद कर घर आए तो देखा उनकी बहन बहुत व्याकुल थी। सभी भाई खाना खाने बैठे और अपनी बहन से भी खाने का आग्रह करने लगे, लेकिन बहन ने बताया कि उसका आज करवा चौथ का निर्जल व्रत है और वह खाना सिर्फ चंद्रमा को देखकर उसे अर्घ्‍य देकर ही खा सकती है। चूँकि चंद्रमा अभी तक नहीं निकला है, इसलिए वह भूख-प्यास से व्याकुल हो उठी है।

 

सबसे छोटे भाई को अपनी बहन की हालत देखी नहीं जाती और वह दूर पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है। दूर से देखने पर वह ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे चतुर्थी का चाँद उदित हो रहा हो।

 

इसके बाद भाई अपनी बहन को बताता है कि चाँद निकल आया है, तुम उसे अर्घ्य देने के बाद भोजन कर सकती हो। बहन खुशी के मारे सीढ़ियों पर चढ़कर चाँद को देखती है, उसे अर्घ्‍य देकर खाना खाने बैठ जाती है।

 

वह पहला टुकड़ा मुँह में डालती है तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है तो उसमें बाल निकल आता है और जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुँह में डालने की कोशिश करती है तो उसके पति की मृत्यु का समाचार उसे मिलता है। वह बौखला जाती है।

 

उसकी भाभी उसे सच्चाई से अवगत कराती है कि उसके साथ ऐसा क्यों हुआ। करवा चौथ का व्रत गलत तरीके से टूटने के कारण देवता उससे नाराज हो गए हैं और उन्होंने ऐसा किया है।

 

सच्चाई जानने के बाद करवा निश्चय करती है कि वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी और अपने सतीत्व से उन्हें पुनर्जीवन दिलाकर रहेगी। वह पूरे एक साल तक अपने पति के शव के पास बैठी रहती है। उसकी देखभाल करती है। उसके ऊपर उगने वाली सूईनुमा घास को वह एकत्रित करती जाती है।

 

एक साल बाद फिर करवा चौथ का दिन आता है। उसकी सभी भाभियाँ करवा चौथ का व्रत रखती हैं। जब भाभियाँ उससे आशीर्वाद लेने आती हैं तो वह प्रत्येक भाभी से ‘यम सूई ले लो, पिय सूई दे दो, मुझे भी अपनी जैसी सुहागिन बना दो’ ऐसा आग्रह करती है, लेकिन हर बार भाभी उसे अगली भाभी से आग्रह करने का कह चली जाती है।

 

इस प्रकार जब छठे नंबर की भाभी आती है तो करवा उससे भी यही बात दोहराती है। यह भाभी उसे बताती है कि चूँकि सबसे छोटे भाई की वजह से उसका व्रत टूटा था अतः उसकी पत्नी में ही शक्ति है कि वह तुम्हारे पति को दोबारा जीवित कर सकती है, इसलिए जब वह आए तो तुम उसे पकड़ लेना और जब तक वह तुम्हारे पति को जिंदा न कर दे, उसे नहीं छोड़ना। ऐसा कह के वह चली जाती है।

 

सबसे अंत में छोटी भाभी आती है। करवा उनसे भी सुहागिन बनने का आग्रह करती है, लेकिन वह टालमटोली करने लगती है। इसे देख करवा उन्हें जोर से पकड़ लेती है और अपने सुहाग को जिंदा करने के लिए कहती है। भाभी उससे छुड़ाने के लिए नोचती है, खसोटती है, लेकिन करवा नहीं छोड़ती है।

 

अंत में उसकी तपस्या को देख भाभी पसीज जाती है और अपनी छोटी अँगुली को चीरकर उसमें से अमृत उसके पति के मुँह में डाल देती है। करवा का पति तुरंत श्रीगणेश-श्रीगणेश कहता हुआ उठ बैठता है। इस प्रकार प्रभु कृपा से उसकी छोटी भाभी के माध्यम से करवा को अपना सुहाग वापस मिल जाता है। हे श्री गणेश माँ गौरी जिस प्रकार करवा को चिर सुहागन का वरदान आपसे मिला है, वैसा ही सब सुहागिनों को मिले।

Leave a comment