Republic Day of India – 26 January Happy Republic Day
रिपब्लिक डे ऑफ़ इंडिया( Republic Day of India) की सबसे पहले आप सब को हार्दिक हभकामनाये , जैसे के आप सब को पता है की गणतंत्र दिवस(Republic Day) पुरे भारत में 26 जनवरी(26 January) को बहुत ख़ुशी से मनाया जाता है , 26 जनवरी 1950(26 January 1950) को भारत का संविधान( Constitution of India) लागू हुआ था , यह हर हिंदुस्तानी के लिए एक बहुत ही खास दिन है , जैसे ही संविधान लागू हुआ था भारत एक गणतांत्रिक देश(Republic Country) बन गया था , यह एक राष्ट्रीय त्योहार है | इस त्योहार के दिन पूरे भारत में सरकारी छुट्टी होती है , सभी भारतीय एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाये भेजते है ,
आज हम रेप्लिक डे ऑफ़ इंडिया के इस मोके पर आप के लिए Replic Day Shayari , Republic Day Shayari in Hindi , Happy Republic Day Shayari Hindi , Republic Day Wishes , Republic Day messages, Republic Day Photos , Images , 26 January Republic Day in Hindi Shayari Images ,Desh Bhakti Images in Hindi, 26 January 2023 Wishes images , 26 January Republic Day images , 26 January Republic Day Shayari , Republic Day in Hindi इतयादि लेकर आये है , उम्मीद है आप सब को पसंद आएगी , अगर यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना..
Republic Day Shayari
“सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा..”
Happy Republic Day Shayari Hindi
26 January Wishes
“जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता..”
Republic Day Wishes
“कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..”
26 January Replic Day Shayari Images
“मैं इसका हनुमान हूँ ,
ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है..”
Desh Bhakti Shayari Quotes in Hindi
“अलग है भाषा, धर्म जात, और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ”
26 January Republic Day
Wishes , Quotes, Shayari Images
“आओ झुककर सलाम करें
उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है..
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है..”
Happy Republic Day Images
“चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं..”
Replic Day Quotes in Hindi Images
“ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर..”
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर..”
26 January Happy Republic Day
“ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है…”
Replic Day Photos and Wallpapers
“भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में
गणतंत्र मनायें..
जय हिंदी जय भारत”