Garibi Shayari | ग़रीबी शायरी हिंदी | Gareebi Shayari in Hindi
गरीबी भी एक अजीब चीज है , गरीबी इंसान को बहुत कुछ सिखाती है , गरीबी और अमीरी दुनिआ में एक सीके के दो पहलु है , जो लोग गरीब से अमीर होते है उनके पीछे बहुत कहाणीआ बन जाती है , एक संघर्ष भरा जीवन होता है , आज हम भी आप सब के लिए ग़रीबी पर शायरी लाये है वो है ग़रीबी शायरी , ग़रीबी शायरी हिंदी में है , शायरी के इलावा आप को ग़रीब शायरी में फोटो भी देखने और डाउनलोड करने को मिलेगी | हमारी वेबसाइट कोट्स ऑन लव में आपको ऐसे ही हिंदी शायरी भर-भर के मिलती रहेगी , यह एक बहुत ही पियारी वेबसाइट है , प्लीज इसे ऐसे ही प्यार करते रहिये , अगर आप पहली बार हमारी वेबसाइट पर आये हो तो सब्सक्राइब जरूर करे …
तो चलिए ग़रीबी पर शायरी को शुरू करते है , अगर पसंद आये तो शेयर जरूर करना …
Garibi Shayari
Garibi Shayari Images
“छीन लेता है हर चीज़ मुझसे ऐ खुदा,
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है..”
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है..”
Garibi Par Shayari in Hindi
“जनाजा बहुत भारी था उस गरीब का,
शायद सारे अरमान साथ लिए जा रहा था..”
शायद सारे अरमान साथ लिए जा रहा था..”
Garibi Ki Shayari Hindi
Gareebi Shayari
“जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए,
यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..”
यकीनन खुशिओं का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..”
Garibi Shayari Pictures
“वो राम की खिचड़ी भी खाता है
रहीम की खीर भी खाता है
वो भूखा है जनाब
उसे कहाँ मजहब समझ आता है..”
रहीम की खीर भी खाता है
वो भूखा है जनाब
उसे कहाँ मजहब समझ आता है..”
Garibi Shayari Hindi Quotes
“यहाँ गरीब को मरने की इसलिए भी जल्दी है साहब, कहीं जिन्दगी की कशमकश में कफ़न महँगा ना हो जाए..”
Garibi Par Shayari
“अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है
गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं ..”
गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं ..”
Garibi Shayari Sad Hindi Images
“तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है..”
Sad Garibi Shayari
“फ़ेक रहे तुम खाना क्योंकि,
आज रोटी थोड़ी सूखी है,
थोड़ी इज्ज़त से फेंकना साहेब,
मेरी बेटी कल से भूखी है..”
Garibi Shayari Status in Hindi
“मैं क्या महोब्बत करूं किसी से,
मैं तो गरीब हूँ लोग अक्सर बिकते हैं,
और खरीदना मेरे बस में नहीं..”
Garibi Shayari WhatsApp Status
“आज तक बस एक ही बात समझ नहीं आती,
जो लोग गरीबों के हक के लिए लड़ते हैं
वो कुछ वक़्त के बाद अमीर कैसे बन जाते हैं..”