Sharab Shayari 2 Lines | शराब शायरी 2 लाइन | Hindi Shayari
शराब शायरी एक नयी हिंदी शायरी , शराब एक नशा है , लेकिन इश्क का नशा ,प्यार का नशा , मोहब्बत का नशा जिस को भी लगा है वो दुनिआ से दूर हो जाता है , अगर प्यार करने वाला कोई किसी को छोढ़ दे तो बहुत मुश्किल होता है फिर सभलना , फिर बहुत से लोग इस प्यार के नशे को उतारने के लिए शराब का नशा , दारु का नशा लेते है , शायरी का सहारा लेते है , यह मोहब्बत का नशा भी अजीब है , जिसको भी लगता है शराबी बना देता है , शराब की शायरी तो ठीक है मगर नशा ठीक नहीं है ,यह सेहत के लिए हानिकारक है ,सेहत के लिए नुकसानदायक है , इस लिए शराब शायरी का आनंद ले शराब का नहीं , यह हिंदी शायरी में ऐसा नशा है के आप मदहोश हो जाओगे , तो चलिए शुरू करते है , इस पोस्ट में शराब शायरी इमेजेज भी है , शराब शायरी 2 लाइन शायरी के इलावा बेस्ट हिंदी शायरी और दर्द भरी शायरी , मोटिवेशनल कोट्स , हिंदी कोट्स और भी बहुत शायरी है , अगर यह पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे जरूर शेयर करना …
Sharab Shayari 2 Lines in Hindi
“बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे
शमशान में पिया करूंगा,
जब खुदा मांगेगा हिसाब तो
पैग बना के दिया करूंगा…”
Sharab Shayari 2 Lines Hindi Images
“लड़खड़ाये कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया..”
Sharab Par Shayari
“ग़म इस कदर बढ़े कि घबरा के पी गया,
इस दिल की बेबसी पे तरस खा के पी गया,
ठुकरा रहा था मुझे बड़ी देर से ज़माना,
मैं आज सब जहान को ठुकरा के पी गया…”
Sharab Shayari two Lines
शराब शायरी 2 लाइन
“अगर ग़म मोहब्बत पे हाबी न होता,
खुदा की कसम मैं शराबी न होता..”
2 Line Shayari on Sharab
“नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा..”
Two Line Hindi Shayari on Sharab
“मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है..”
Two Line Sharab ki Shayari Hindi
“तमाम रातें गुजर गयीं मयखाने में पीते-पीते
मगर अफ़सोस
न बोतल ख़त्म हुयी, न किस्सा ख़त्म हुआ
और न ही तेरे दर्द का वो हिस्सा ख़त्म हुआ..”
Hindi Shayari on Nasha Sharab
“न जख्म भरे, न शराब सहारा हुई
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई..”
Sharab Ka Nasha Shayari in Hindi
“जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं,
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता..”
Best 2 Line Sharab Hindi Shayari
“ज़बान कहने से रुक जाए वही दिल का है अफ़साना, ना पूछो मय-कशों से क्यों छलक जाता है पैमाना..”