Shayari on Aansu | आंसू वाली शायरी | Hindi Shayari
आज हम आपके लिए शायरी ऑन आंसू(Shayari on Aansu) लेकर आये है , #आंसू(Aansu)दिल का एक प्यारा सा अरमान होता है , जब कभी भी दिल टूटता है इसकी आवाज नहीं आती पर आँख से आंसू ( Aankh se Aansu) जरूर आता है , इस आंसू(Aansu) में बहुत दर्द छुपा होता है , आज हम आपके लिए ऐसे ही दर्द भरी आंसू शायरी(Dard Bhari Aansu Shayari) लेकर आये है , शायरी ऑन आंसू(#Shayari on #Aansu) यह हिंदी शायरी(Hindi Shayari) के ख़ज़ाने से एक आंसू वाली शायरी(Aansu Wali Shayari) लेकर आये है , उम्मीद है आपको पसंद आएगी…
Shayari on Aansu
“क्या लिखूं दिल की हकीकत आरजू बेहोश है,
ख़त पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है..”
ख़त पे आँसू बह रहे हैं और कलम खामोश है..”
“भर आयी मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक #आँसू न बहे दिल को आराम न आया..”
इश्क नाकाम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी कई रातें,
जब तक #आँसू न बहे दिल को आराम न आया..”
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“दिल तो पहले होता था सीने में ,
अब तो #दर्द लिए फिरते है..”
अब तो #दर्द लिए फिरते है..”
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“काश बनाने वाले ने हमको #आँसू बनाया होता
और मेहबूब की #आँखों में बसाया होता
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता..”
और मेहबूब की #आँखों में बसाया होता
जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में
तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता..”
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“नींद मे भी बहने लगते है हमारे आँख़ों से आंसू !
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो..#
जब कभी तुम ख़्वाबों मे मेरा हाथ छोंड़ देते हो..#
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“बहुत अंदर तक तबाही मचाता है,
वो #आँसू, जो #आँख से बह नहीं पाता..”
वो #आँसू, जो #आँख से बह नहीं पाता..”
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
“फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात..”
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात..”
#AansuShayari #HindiShayari #Shayari #DardBhariShayari #HindiQuotes