ज़ख़्मी दिल शायरी में आपका स्वागत है , आज हम हिंदी शायरी की इस वेबसाइट में आप के लिए लेकर आये है जख्मी दिल शायरी की फोटो और बेहतरीन हिंदी शायरी , एक ऐसी उदास शायरी जो आप के दिल के जख्मो को फिर से हरा कर देगी , पुराणी यादें ताज़ा होने लगेगी , यह ऐसी दर्द भरी हिंदी शायरी है जो आप के प्यार की यादों में फिर से दर्द भर देगी , अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने प्यारे हमसफ़र को जरूर शेयर करना , इस के इलावा आप यहाँ पर ज़ख़्मी दिल शायरी की फोटो को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और शेयर कर सकते ही , तो चलिए अरज किया है ….
Zakhmi Dil Shayari
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है
मयखाने में जाम टूट जाता है,इश्क़ में दिल टूट जाता है,न जाने क्या रिश्ता है दोनों में,जाम टूटे तो इश्क़ याद आता है,दिल टूटे तो जाम याद आता है..
तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं…
मैं वो खोई हुई इक चीज हूँ जिसका पता तुम हो
तुम्हारे खुश होने के अंदाज से लगता है….
कुछ टुटा है बड़ी खामोशी से तेरे अन्दर
जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं ,तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं..
अंजान अगर हो तो गुज़र क्यूँ नहीं जाते…
पहचान रहे हो तो ठहर क्यूँ नही जाते
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।
मुझे भी ज़िन्दगी में तुम ज़रूरी मत समझ लेना,
सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो..
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
Super