Maa Shayari in Hindi | माँ शायरी..
माँ शायरी में आपका स्वागत है , जैसे के सब को पता है माँ यह एक लफ़ज़ नहीं है , माँ शब्द मैं पूरी कायनात समायी है , इस दुनिआ मैं माँ को भगवान् से भी बहुत बढ़ा दर्ज़ा हासिल है , माँ एक ममता का रूप होती है , कहते है अगर भगवान् का दरशन करना है तो माँ की सेवा से उप्पर कोई सेवा कोई दर्शन नहीं है , भगवन भी उसी का ही होना पसंद करते है जो माँ की सेवा करते है , बहुत दुःख तकलीफ सेह कर माँ 4-4 बच्चे पाल लेती है लेकिन कभी-कभी देखा गया है जब माँ बूढ़ी हो जाती है तो उसे सहारा देने वाला कोई नहीं होता , ऐसे लोगों को भगवान् कभी नहीं मिलता | माँ भगवान् का दूसरा रूप होती है , ममता की मूरत होती है , आयो सकल्प ले की जो भी यह पोस्ट पढ़ रहा है अपने माँ बाप की सेवा करेगा | तो चलिए आज माँ शायरी पढ़ते है ,उम्मीद है आप सब को पसंद आएगी , अगर पसंद आये तो प्लीज जरूर शेयर करना …
Maa Shayari in Hindi
“मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..”
Maa Par Shayari in Hindi
“हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..”
Maa Baap Shayari in Hindi
“खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..”
Shyri for Maa in Hindi
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
Maa Shayari Images in Hindi
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..”
Shayari for Maa in Hindi
“कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती..”
Maa Shayari Images Hindi Download
“घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,
लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई..”
Maa pe Shayari in Hindi
“माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,
माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,
अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,
और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..”
Maa Shayari
“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..”
Maa Shayari in Hindi Pictures
“किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..”
I love my mom dad