Dil Shayari in Hindi | दिल शायरी हिंदी | Shayari

दिल शायरी हिंदी में आपका स्वागत है , हिंदी शायरी में आज हम आप के लिए दिल शायरी हिंदी में लेकर आये है , कोट्स ऑन लव इन हिंदी के इस वेबसाइट में और भी बहुत सी शायरी है , मगर दिल पर शायरी एक ऐसी टूटे दिल वाली शायरी है जिसे पढ़ कर आपको रोना आ जायेगा , जब किसी का दिल टूटता है तो उसे टूटे दिल की शायरी याद आती है , यह एक ऐसी हिंदी शायरी है जो आपके दिल को सुकून देती है , टूटे दिल हिंदी शायरी के इलावा आप को टूटे ज़ख़्मी दिल की तस्वीरें फोटोज भी देखने को मिलेगी , दिल शायरी फोटो पर आप पढ़ सकते है , दिल की बात ही अलग है जब टूटता है तो बहुत दर्द देता है इसी दर्द को ब्यान करने के लिए ,आप के दिल की बात को बताने के लिए हमने बहुत मेहनत से दर्द भरी दिल शायरी पर पिक्टर्स, फोटो बनाये है जो आपको बहुत पसंद आएंगे , चलिए दिल शायरी पर शायरी पढ़ते है , अगर पसंद आये तो शेयर जरूर करना ….

Dil Shayari in Hindi

“दिल मेरा भी कम खुबसुरत तो न था
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे…”
 
Dil Se Shayari in Hindi
“तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया”..
 
Darde Dil Shayari in Hindi
“ख्वाब दिल ने तुझे पाने के देख लिये…
वरना खुशमिजाज हुआ करते थे,
हम भी कभी”
 
Dil Tuta Shayari in Hindi
“तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी हैं !
टुट तो चुका हुं मैं….
बस अब बीखरना बाकी हैं…”
Zakhmi Dil Shayari Hindi 140
“लोग बातें दिल की करते हैं लेकिन,
मोहब्बत आज भी चेहरे से ही शुरू होती है..”
 
Dil Ki Shayari in Hindi
“यूँ तसल्ली दे रहे हैं हम दिल-ए-बीमार को,
जिस तरह थामे कोई गिरती हुई दीवार को..”
Dil Jale Shayari in Hindi
“कुछ खटकता तो है पहलू में मेरे रह रह कर,
अब ख़ुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा..”
Toota Dil Shayari in Hindi
“कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है..”
Dil Chune Wali Shayari in Hindi
“दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं,
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं..”
Dil Shayari in Hindi Images
“आज किसी ने बातों बातों में,
जब उन का नाम लिया
दिल ने जैसे ठोकर खाई,
दर्द ने बढ़कर थाम लिया..”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *