Hindi Shayari on Zindgi | हिंदी शायरी ज़िन्दगी | Shayari
हिंदी शायरी ज़िन्दगी – ज़िंदगी पर शायरी लिखना एक बहुत मुश्किल काम है और भी मुश्किल है ज़िन्दगी शायरी पर फोटो बनाना , ज़िंदगी को कुछ लोग बहुत मजे से जीते है तो कुछ लोग इसे उदासी में , कभी- कभी ज़िंदगी के हालात किसे के हाथ में नहीं होते ,मैंने देखा है कुछ लोग बुरे वक़त को भी बहुत सरलता से जी लेते है और कुछ मेरे जैसे लोग खुद ही अपनी लाइफ को बेवजय हार्ड और उल्ज़नो से भर लेते है , ज़िंदगी बहुत सरल होती है लेकिन आज कल आदमी ज़िंदगी को सरलता से जीने से डरता है , उसे अपने से ज्यादा समाज की फ़िक्र है , आज हम ऐसे ही ज़िंदगी पर बेहतरीन हिंदी में शायरी ले कर आये है उम्मीद है यह शायरी आप को सुकून देगी , इस के इलावा हमारी वेबसाइट पर और भी हिंदी शायरी है जैसे मोटिवेशनल शायरी , सुविचार कोट्स , हिंदी कोट्स , दर्द भरी शायरी , उदास शायरी , देश भक्ति पर शायरी , ज़ख़्मी दिल शायरी …
तो चलिए ज़िंदगी शायरी का सफर शुरू करते है ….
Hindi Shayari on Zindagi
“ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में..”
Sad Shayari on Zindagi in Hindi
“वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई..”
Best Hindi Shayari on Zindgi
“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियां तो देते हैं ,
पर साथ नहीं…”
Hindi Shayari on Zindagi Images
“मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी कुछ तो सोचा होगा..”
Hindi Shayari Zindagi Par
“मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है।
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है..”
Hindi Shayari on Zindgi Pictures
“सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िंदगी ने कि हम,
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए..”
Best Shayari on Zindgi in Hindi
“ये ज़िंदगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ…”
Hindi Shayari on Zindgi Wallpapers
“तेरी मुहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना, हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते…”
2 Line Hindi Shayari on Zindagi
“मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है..”
Hindi Shayari Zindagi Ki
“मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं..”