Maut Shayari in Hindi | मौत शायरी इन हिंदी | Hindi Shayari
हिंदी शायरी कलेक्शन में से आज हम आपके लिए मौत शायरी इन हिंदी ( #Maut #Shayari in #Hindi ) लेकर आये है मौत शायरी ( Maut Shayari) (Shayari on Death) एक बहुत ही उदास जैसा के नाम से ही पता लगता है , बहुत दर्द भरी शायरी है , मौत(Maut) को एक दिन सब को आना है , कभी कभी हम लोग ज़िंदगी(Zindgi) में बहुत परेशान ,उदास से हो जाते है , तो कुछ समज नहीं लगता के क्या करे , यही उदासी, परेशानी को दूर करने के लिए हम मौत शायरी(#MautShayari) , मौत स्टेटस(Maut Status) का सहारा लेते है , तो चलिए मौत शायरी(Maut Shayari) की बेहतरीन दर्द भरी हिंदी शायरी की कुछ लाइन पढ़ते है…
अगर मौत शायरी स्टेटस (Maut Shayari Status)पसंद आये तो इससे शेयर जरूर करना…
Maut Shayari in Hindi
“शिकायत #मौत से नहीं #अपनों से थी मुझे
जरा सी #आँख बंद क्या हुई वो #कब्र खोदने लगे..”
“तलब #मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते..”
“ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो तय है
तेरी बेवफाई से बेहतर होगी..”
“ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,
एक जलता दिया होगा..”
एक कब्र नई होगी
“कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी,
मैं तो नदी हूँ समुंदर में उतर जाऊँगी…”
“क्या कहूँ तुझे… ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा।
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा..”
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
“छोड़ दिया मुझको आज मेरी #मौत ने यह कह कर, हो जाओ जब #ज़िंदा, तो ख़बर कर देना..”