Dosti Shayari with Images | दोस्ती शायरी | Hindi Shayari Dosti
दोस्ती शायरी(Dosti Shayari) एक ऐसी शायरी(Shayari) है जिसको ब्यान करने के लिए शब्द कम पढ़ जाते है , संसार में ऐसा कोई भी नहीं है जिसका कोई दोस्त(Dost) नही , दुनिआ चलती ही दोस्ती(Dosti) के सर पर है , हम बाते तो बहुत करते है मगर जो मन की बात ,जो दिल की बात होती है वो सिर्फ अपने दोस्तों(Dosto) से करते है , आज हम भी इस लिए दिल की बात दोस्ती शायरी(Dosti Shayari)में लेकर आये है , दोस्ती शायरी में आपको दोस्ती शायरी की फोटो(Dosti Shayari Photos) और वॉलपेपर(Wallpaper) भी डाउनलोड करने को मिलेंगे , दोस्ती शायरी एक बेस्ट शायरी है , दोस्ती शायरी में हमने बहुत अच्छी अच्छी फोटोज त्यार की है जो दोस्ती की बात को दिल से ब्यान करती है ,उम्मीद है आपको पसंद आएगी ….
Dosti Shayari with Images
“किसी ने पूछा इस दुनिया में
आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है..”
Dosti Shayari Images
“लोग रूप देखते है ,
हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है
हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..”
Dosti Shayari in Hindi
“दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती।
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती।”
Dosti Shayari in Hindi Images Download
“सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि
तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया..”
Dosti Shayari image Hindi me
“हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता..”
Dosti Shayari in Hindi Images Dil ki Baat
“दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला..”
Dosti Shayari with Images Download HD
“महसूस करो तो “दोस्त” कहना,
छलकूं तो “जज़्बात” बदलूँ तो,
मुझे ‘वक़्त’ कहना,
थम जाऊँ तो “हालात”..”
Dosti Shayari in Hindi with Pictures
“दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा है,
बहुत कम याद करते हो आप हमे,
कही ऐसा तो नही की,
ये दोस्ती का रिस्ता कमज़ोर हो रा है..”
Dosti Shayari Hindi Wallpapers
“खामोशी भी इजहार से कम नहीं होती ,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपना अपना ढंग है,
दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती..”
Dosti Shayari Image ke Sath
“करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले..”