Bewafa Shayari in Hindi with Images | बेवफा शायरी हिंदी
बेवफा शायरी हिंदी में आपका स्वागत है , बेवफा शायरी भी अजीब है , प्यार में धोखा है , जिस ने भी किसी को धोखा दिया है प्यार में वो बेवफा के नाम से जाना गया है , चाहे वो औरत हो जा मरद , आज हम हिंदी शायरी से कुछ चुनिंदे बेवफा शेर ले कर आये है , बेवफा शायरी के फोटो जो हम ने त्यार किये है ,कोशिश की है के आपको पसंद आये , अगर शायरी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करना ….
Bewafa Shayari in Hindi
“मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए सायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद”
Bewafa Shayari in Hindi with Images
“वो मिली भी तो क्या मिली
बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे
जितनी मुझे सजा मिली..”
Bewafa Shayari Hindi Mein
“मेरी निगाहों में बहने वाला ये आवारा से अश्क
पूछ रहे है पलकों से तेरी बेवफाई की वजह..”
Bewafa Shayari in Hindi Download
“हमने ज़रा खता क्या की तुम नाराज़ हो गए,
हम ज़रा दूर क्या हुए तुम उदास हो गए ,
हम ज़रा बुरे क्या हुए तुम बेवफा हो गए,
तुम ज़रा बेवफा क्या हुए हम बदनसीब हो गए..”
Bewafa Shayari Hindi image download hd
“वो निकल गए मेरे रास्ते से इस कदर कि,
जैसे कि वो मुझे पहचानते ही नहीं,
कितने ज़ख्म खाए हैं मेरे इस दिल ने,
फिर भी हम उस बेवफ़ा को बेवफ़ा मानते ही नहीं..”
Bewafa Shayari Hindi me Images
“ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक,
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो,
कभी की आ के गुजर गईं..”
Bewafa Hindi Shayari Sad
“बहुत ही खूबसूरत होती है
एक तरफा मुहब्बत….
कम से कम कोई बेवफा
तो नही कहलाता..”
Bewafa Hindi Shayari Photo Hd
“हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया..”
Bewafa Hindi Shayari with Photo
“कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे,
कभी जो हम पर जान निसार करते थे,
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं,
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे..”
Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend
“रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को,
ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है,
तो इश्क़ का क्या गनाह..”